बदायूं – विकास खण्ड सहसवान क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कोल्हाई के N. L.U.R पब्लिक स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव 13 से 15 तक के अभियान को सफल बनाने के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्रों को अमृत महोत्सव के बारे में बताया गया छात्रों से अपील की गई कि अपने अपने घरों में तिरंगा को फैरायें और देश हित में और लोगों से अपील कर उनके घर भी तिरंगा लगवायें।
इस मौक़े पर सभी छात्र छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय, देश के अमर शहीदों की जय, के नारे लगाए।
क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार, सामजिक आरटीआई कार्यकर्ता व जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के जिला समनव्यंक बदायूं सतेंद्र सिंह ने 75-75 छात्र छात्राओं को तिरंगा वितरित किये।
इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेश शाक्य, प्रबंधक रामेश्वर दयाल, चरन सिंह शाक्य, कु० लक्ष्मी शाक्य, राजिया बी,अनीता देवी, प्रमोद कुमार,लालू सिंह, आदि मौजूद रहे।