गिंदो देवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने किया नेट क्वालीफाई
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में हिंदी विभाग व मिशन शक्ति के तत्वाधान में प्राचार्या प्रोफेसर (कैप्टन) इंदु शर्मा के निर्देशन में हिंदी विभाग की एम.ए की छात्राओं श्वेता सिंह व अंशु देवी में 2024 की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्राचार्या द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।
प्राचार्या महोदया ने छात्रोंओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में अधिकांश छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से आती है जिन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है और हमारे कॉलेज में सभी शिक्षिकाओं द्वारा इन सभी छात्राओं का सही व उचित मार्गदर्शन किया जाता है, जिससे वह भविष्य में अपना करियर बनाने में सफल हों। अंशु देवी ने यह परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास किया। छात्रा अंशु देवी ग्रामीण परिवेश की छात्रा है जो बिना किसी कोचिंग के यह सफलता प्राप्त की है। दोनों ने इसका श्रेय अपने माता-पिता वह हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ उमा सिंह गौर को दिया है। इस अवसर पर डॉ उमा सिंह गौर ने कहा कि परास्नातक की छात्राओं को कोचिंग की तरह पढ़ाया जाता है।
अध्ययन के साथ-साथ उन्हें रोजगार परक अन्य क्षेत्रों की भी जानकारी दी जाती है।डॉ निशि अवस्थी ने कहा कि वह छात्राएं अवश्य सफल होगी जो नियमित रूप से महाविद्यालय आती है और अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देती है।डॉ निशा साहू ने कहा कि छात्राओं ने जिस तरह से प्रथम प्रयास में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है वह उनके अथक परिश्रम व प्रयास को दर्शाता है।उन्हें जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन किया। असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा उनके अभ्यास व तत्परता को भविष्य में भी प्रदर्शित करने के प्रेरित किया। शारीरिक शिक्षा विभाग कि डॉ श्रद्धा सिंह यादव ने मिशन शक्ति कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि चयनित दोनों छात्राएं न केवल पढ़ाई बल्कि खेल में भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
कुमारी अंशु देवी ने राष्ट्रीय लेवल की पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता व खो-खो में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया है। कुमारी श्वेता सिंह क्रिकेट टीम अच्छी खिलाड़ी एवं कैप्टन रही है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ाई के साथ खेलकूद का भी उचित वातावरण है,यदि छात्राएं चाहे तो अपना भविष्य खेलकूद में भी बन सकती हैं। महाविद्यालय परिवार की समस्त अध्यापिकाओं ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । डॉ उमा सिंह गौर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक एवं मीडिया प्रभारी डॉ इति अधिकारी।