JANDRASHTI
आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर 2024
।। सूचना कार्यकर्ता महा सम्मान 2024 ।।
आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 30 अक्टूबर 2024
पात्रता :
१- भारत के नागरिक हों।
२- लोक कल्याण के विषयों पर सूचना प्राप्ति हेतु वर्ष में कम से कम पचास आवेदन किए हों।
३- आपराधिक इतिहास न हो।
४- किसी राजनैतिक दल के सदस्य न हो।
विधि दिवस के अवसर पर दिनांक 26 नवंबर 2024 को जिला मुख्यालय बदायूं (उत्तर प्रदेश) पर आयोजित होने वाले सप्तम सूचना कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मान प्रदान किए जायेंगे।
आवेदक अधिकतम तीन सौ शब्दों मेंं अपने उत्कृष्ट कार्य का विवरण, दस फोटो ग्राफ्स, समाचार पत्र की कतरनें, सूचना प्राप्ति हेतु किए गए आवेदनों की छाया प्रतियों सहित प्रेषित करें।
देश के सभी सम्मानित सुचना कार्यकर्त्ताओं से अनुरोध है कि सम्मेलन में भागीदारी सुनिश्चित करें , देश के श्रेष्ठ सूचना/सामाजिक कार्यकर्ताओ एवम अपने सुपरिचितो को संदेश प्रेषित कर सहभागिता हेतु आग्रह करें।
आवेदन ईमेल के माध्यम से भी ईमेल आईडी [email protected] पर प्रेषित कर सकते हैं।
कार्यक्रम का विस्तृत विवरण अलग से प्रेषित किया जायेगा।
सम्पर्क :-
हरि प्रताप सिंह राठोड़
अध्यक्ष /संस्थापक
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)
9536162424
कार्यालय का पता :-
101 विधि आश्रम
गली क्रमांक -एक,शिवपुरम,
बदायूं (उत्तर प्रदेश) 243601