December 3, 2024

युवा कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम
युवा कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम 30 सितंबर 2024 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से प्राचार्या प्रो (कैप्टन) इंदु शर्मा के निर्देशन में सेवा योजन कार्यालय की तरफ से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परवेज महोदय जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री संजय जी रहे।

मुख्य अतिथि महोदय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि करियर जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य एवं मुख्य बिंदु है,जिस पर प्रत्येक छात्रा को अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जिससे भविष्य में वह किसी भी प्रकार के रोजगार से लाभान्वित हो एवं दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सके।श्री संजय जी ने बताया कि कैरियर काउंसलिंग द्वारा छात्राओं को अपनी कुशलता से परिचित एवं जागरूक करने का समय है,जिससे स्नातक के बाद वह जिस भी क्षेत्र में जाना चाहती है उसमें अपने आप को मजबूत बनाएं और रोजगार के अवसर ढूंढे। प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को युवा कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम के अंतर्गत जागरुक करते हुए कहा कि करियर मार्गदर्शन उनके सपनों और महत्वाकांक्षाओं को विभिन्न व्यवसायों की वास्तविकता के साथ संरेखित करने में मदद करता है, जिससे अधिक व्यावहारिक अपेक्षाएँ पैदा होती हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने अपने भविष्य और वह बेहतर बनाने के लिए काउंसलर महोदय से विभिन्न प्रश्नों को पूछ कर अपने संदेह को दूर किया। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की। बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मेहनीश ने रोजगार के अवसर के लिए अपना विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि कैरियर बनाने के लिए हमें मेहनत के साथ ईमानदारी की आवश्यकता होती है।इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी,डॉ श्रद्धा श्री डॉ उमा सिंह,डॉ निशी अवस्थी,डॉ शिखा पांडे,डॉ वंदना वर्मा, डॉ शिल्पी ,डॉ प्रीति, डॉ बबीता आदि अन्य सभी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ इति अधिकारी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *