=========
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०) के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में व कॉर्डिनेटर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०)व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे में चलाए जा रहें “मिशन शक्ति विशेष अभियान” के तहत “आत्म रक्षा प्रशिक्षण” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु मार्शल आर्ट के प्रशिक्षण को अनिवार्य बताया कहा आज के दौर में जहाँ महिला अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
ऐसे में अपनी रक्षा के लिए इस तरह का प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। इससे हमारा आत्मबल मजबूत होगा।
कार्यक्रम संयोजक व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि आजकल के इस दौर में जहाँ महिलाएं किसी से कम नहीं है वही उन्हें अपनी रक्षा करना भी आना चाहिए, खुद को समय के अनुसार बचाना आना चाहिए क्योंकि महिलाओं को किसी सहारे की जरूरत नही है वो खुद में बहुत सशक्त है।
प्रशिक्षक के रूप में शारिरिक शिक्षा विभाग की डॉ० सोनी मौर्य ने छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया।उन्होंने बताया कि बालिकाओं एवं महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों में अपनाई जाने वाली विभिन्न रणनीतियों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न टेक्नीक के बारे में प्रशिक्षण दिया। डॉ गार्गी बुलबुल, डॉ वंदना वर्मा, डॉ उमा सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
कॉर्डिनेटर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०)/प्रभारी मिशन शक्ति
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ