December 29, 2024

=========
*गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ में मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत लैंगिक समानता एवं स्वास्थ्यवर्धन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ततपश्चात स्लोगन प्रतियोगिता एवं ‘चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलों’ परामर्श सत्र हुआ आयोजित

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०) के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में व कॉर्डिनेटर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०)व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे में चलाए जा रहें “मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत लैंगिक समानता एवं स्वास्थ्यवर्धन विषय पर व्याख्यान का आयोजन कर चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो” कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं की काउंसलिंग की गई। काउंसलर के रूप में मुस्कुराएगा इंडिया यूनिसेफ़ की काउंसलर असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती ने व्यक्तिगत रूप से अलग अलग छात्राओं के अंतर्मन को टटोला तथा पूर्ण गोपनीयता के साथ उनके मानसिक पीड़ा को दूर करने का प्रयास किया।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में बोलते हुए प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वन्दना शर्मा ने कहा कि देश में जब तक कन्या भ्रूण हत्या, दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा जैसी कुरीतियों पर रोक नहीं लगती तब तक महिला सशक्तीकरण का दावा अधूरा है।

बेटियों को बेहतर शिक्षा दिलाने के साथ कुरीतियों पर रोक लगाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सकता है। साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं पर्याप्त पोषण का भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि लड़का लड़की है एक समान,दोनों को दो पूरा सम्मान।
कार्यक्रम प्रभारी मिशन शक्ति असि प्रोफेसर सरला देवी ने बताया कि यदि लड़का लड़की के भेदभाव को खत्म कर देश में समानता लानी हैं तो इसके लिए नई शुरूआत के लिए सभी को मिलकर कदम बढ़ाना होगा। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सरला देवी चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
प्रभारी मिशन शक्ति/कॉर्डिनेटर
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आई० क्यू०ए० सी०)
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *