23 फरवरी 2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के पांचवें दिन का प्रारंभ प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के निर्देशन में हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। शिविर का विषय पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता रहा।
प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा स्वस्थ वातावरण बीमारियों से बचाता है और जीवन रक्षा के लिए आवश्यक होता है। पर्यावरण की रक्षा से जल और खाद्य संसाधनों को संरक्षित किया जा सकता है ।
शिविर में अपराजिता की टीम द्वारा स्वच्छता एवं सुरक्षा के संदर्भ में को छात्रों को जागरूक किया गया।शिविर में मेहंदी प्रतियोगिता एवं पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई ।मेहंदी प्रतियोगिता में अदिति पटेल को प्रथम स्थान समरीन को द्वितीय स्थान तथा शबनम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पाक प्रतियोगिता में अक्षिता को प्रथम स्थान बबीता को द्वितीय स्थान एवं अनुराधा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने पर्यावरण सुरक्षा पर छात्रों को बताया, पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थय पर सीधा असर डालता है। मानव की आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करती है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनीता सिंह ने बताया बढ़ती जनसंख्या भी पर्यावरण प्रदूषण का कारण है जिसे हमें नियंत्रित करना आवश्यक है। इसी क्रम में छात्राओं द्वारा पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता संदर्भ में रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया ।चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर इंदु शर्मा , सरला देवी चक्रवर्ती डॉ उमा सिंह गौर, डॉक्टर शुभी भसीन, डॉ शिखा पांडे, डॉ शिल्पी शर्मा ,डॉ शालू ,डॉ सोनी ,डॉ प्रीति ,डॉ पूनम,डॉ शिल्पी तोमर,डॉ निशा अदि सभी शिविर में महाविद्यालय की ओर से उपस्थित रहें ।