November 22, 2024

24 फरवरी 2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के छठे दिन का प्रारंभ प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के निर्देशन में हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। आज शिविर का विषय स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जागरूकता रहा।

एनएसएस की पूर्व छात्राओं ने शिविर का नेतृत्व किया। पूर्व छात्राओं ने शिविर के संचालन एवं कार्यों को बताया। जिसमें प्रियंका, अंबिका,अंशिका, प्रियांशी, स्वाती और नैना शामिल हुई ।आज शिविर का विषय स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जागरूकता रहा।

छात्राओं कि इस पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा स्वास्थ्य सिर्फ रोगों से मुक्त होने का उपाय नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन के सभी पहलुओं का प्रत्येक परिपेक्ष्य में सामंजस्यपूर्ण और सुखमय होना चाहिए।

स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए नियमित चेकअप, स्वस्थ जीवनशैली और सकारात्मक मानसिकता महत्वपूर्ण हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ इति अधिकारी ने बताया स्वास्थ्य का सीधा संबंध खान-पान से है,आज के परिवेश में लोग समय की कमी के कारण फास्ट फूड खाना पसंद कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है। फास्ट फूड से हमें बचाना चाहिए और मौसम के अनुसार भोजन करना चाहिए।

आज शिविर में सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अदिति को प्रथम सबरीन को द्वितीय एवं शबनम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जागरूकता पर रैली निकाली गई । शिविर में छात्राओं ने खेलकूद में भी भाग लिया। महाविद्यालय की ओर से शिविर में सभी का सहयोग सराहनी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *