23 फरवरी 2024 को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिन का प्रारंभ प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल के निर्देशन में हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ। शिविर का विषय सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता रहा। प्राचार्या महोदया छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा एक बहुत बड़ा मंत्र है।
जिसे सभी को अनुसरण करना चाहिए क्योंकि सड़क सुरक्षा अधिक महत्वपूर्ण है. भारत में हर साल हजारों की संख्या में सड़क हादसे में लोगों की मौत हो जाती है। अंग्रेजी विभाग की अध्यक्ष डॉ शुभी भसीन ने बताया कि सड़क सुरक्षा मात्र एक वैचारिक संकल्प ही नहीं है बल्कि यह जीवन को सुरक्षित रखने का एक महाअभियान है। सड़क हादसों को कम करने और राहगीरों को वाहन चलाते समय नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर इति अधिकारी ने बताया है कि सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनीता सिंह ने कहा सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास है।
शिविर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अदिति पटेल को प्रथम स्थान अनामिका को द्वितीय स्थान एवं गुनगुन गुप्ता को दृष्टि स्थान प्राप्त हुआ। शिविर में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के प्रति छात्राओं द्वारा रैली निकल गई। महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर इंदु शर्मा , सरला देवी चक्रवर्ती डॉ उमा सिंह गौर, डॉ शिखा पांडे, डॉ शिल्पी शर्मा ,डॉ शालू ,डॉ सोनी ,डॉ प्रीति ,डॉ पूनम,डॉ शिल्पी तोमर,डॉ निशा अदि सभी शिविर में महाविद्यालय की ओर से उपस्थित रहें ।