November 22, 2024

भारतमाता की जय !

वन्दे मातरम् !!

इंकलाब जिंदाबाद !!!

लोकहित के विषयों पर २१ फरवरी को सौंपेंगे तीन सूत्रीय ज्ञापन।

***************************************************

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान मे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा दिनांक २१-०२- २०२४ को दिन में १०:३० बजे जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से (१) खतौनी में त्रुटिपूर्ण अंश निर्धारण, (२) घरौनी में क्षेत्रफल, सीमाएं और स्वामी के त्रुटिपूर्ण विवरण एवम (३) भूमि की पैमाईश/जांच के समय मोबाइल से नागरिकों को वीडियो ग्राफी करने की स्वतंत्रता दिए जानें की मांग को लेकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, अध्यक्ष राजस्व परिषद व अपर मुख्य सचिव राजस्व विभाग को मांग पत्र प्रेषित किए जायेंगे।

सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ व सहयोगियों की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।

जय हिन्द !

रामगोपाल

केंद्रीय कार्यालय प्रभारी

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन)

।। रिश्वत देना पाप है , रिश्वत लेना महापाप है ।।

।।शिक्षा और चिकित्सा निजी हाथों से मुक्त हो।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *