November 22, 2024

सहसवान – बुधवार को धूमधाम से गणेश जी की शोभायात्रा निकालकर मन्दिर में मूर्ति स्थापित की गई,साथ ही भगवान शिव मां पार्वती जी की बेसभूषा में भगवान शिव, गणपति जी के भजनों में झूम झूम कर नृत्य किया।

सहसवान क्षेत्र के गांव कोल्हाई में आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को ग्राम प्रधान मीना देवी की अध्यक्षता में समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर गणपति जी की मूर्ति ग्राम देवी मंदिर में स्थापित की, मूर्ति स्थापना से पूर्व गणपति जी की झांकी को बस्ती में घुमाते हुए ग्राम देवी मंदिर पर झांकी पहुंची पश्चात मूर्ति का विधि विधान से पूजन कर स्थापित किया और प्रसाद वितरण किया।

बृहस्पतिवार को 15 फरवरी 2024 को ग्राम देवी मंदिर पर अखंड रामायण पाट का शुभांरभ किया जायेगा और 16 फरवरी 2024 को अखण्ड रामायण पाट का समापन होगा।

समापन के पश्चात प्रसाद वितरण के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा भंडारा दोपहर दो बजे से प्रारम्भ हो जायेगा, इस भक्तिमय आयोजन में व्यवस्था बना रहे कार्यकर्ताओं एवं ग्राम प्रधान मीना देवी का कहना है समस्त क्षेत्र वासियों से विनम्र निवेदन है कि सभी भंडारे में आकर भगवान का प्रसाद अवश्य प्राप्त करें और थोड़ा समय निकाल कर भगवान की रामकथा का रसपान जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *