JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे बोले इसका प्रयोग वे अपनी शिक्षा को और बेहतर बनाने में करेंगे

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ में आज दिनाँक- 15:02:2024 को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय की स्नातक तृतीय वर्ष की 120 छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजीव कुमार गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा बदायूँ, महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विशाल रस्तोगी, प्रबन्धक गौरव रस्तोगी, प्राचार्या प्रोफेसर गार्गी बुलबुल के संयुक्त करकमलों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। ततपश्चात प्राचार्या ने सभी अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर व प्रतीक चिन्ह देकर किया ।

छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव कुमार गुप्ता ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश के युवा पीढ़ी को डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ा रही है, स्मार्ट इंडिया के लिए स्मार्ट फोन बहुत जरूरी है, जोकि शिक्षा क्षेत्र में छात्र व छात्राओं को काफी मजबूत करेगा ताकि प्रत्येक छात्र इन स्मार्टफोन और टैबलेट के माध्यम से न सिर्फ पढ़ाई के लिए कंटेंट प्राप्त कर सकें, बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां को भी हासिल कर सके।

अध्यक्ष प्रबंध समिति विशाल रस्तोगी जी ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र मे यह तकनीक बहुत ही लाभदायक है। उन्होने बच्चो से इस तकनीक को व डिवाईस का सद्उपयोग करने की नसीहत दी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव गौरव रस्तोगी द्वारा महाविद्यालय की प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती की पुस्तक नारी नयी सदी का पुनः विमोचन भी किया गया। प्रबंधक गौरव रस्तोगी जी ने छात्राओं का उत्शाहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्राचार्या प्रोफेसर डॉ गार्गी बुलबुल ने कहा कि युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में दक्ष बनाने और बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना का विशेष महत्व है। कार्यक्रम का सफल संचालन नैक एवं आई० क्यू० ए० सी० कॉर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर 120 छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती, डॉ इन्दु शर्मा, डॉ उमा सिंह, डॉ शुभी भाषीन, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ अनीता सिंह, डॉ शालू गुप्ता, डॉ शिल्पी तोमर, डॉ शिल्पी शर्मा, डॉ बइति अधिकारी, डॉ वंदना वर्मा, डॉ प्रीती वर्मा, बबिता वैश्य सहित समस्त महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति एवं सहयोग रहा। सभी छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।

असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती

आई क्यू ए सी कॉर्डिनेटर/ मीडिया प्रभारी

गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button