कोई भी पात्र योजनाओं का लाभ लेने से न रहे वंचित
अधिकारी सौंपे दायित्वों का सफलतापूर्वक करें संपादन
बदायूँ : 06 दिसम्बर। जनपद की प्रभारी मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि जो भी दायित्व विभागीय अधिकारियों को सौंपे हैं वह उसको सफलतापूर्वक संपादित करें। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर से प्रारंभ होकर आगामी 26 जनवरी 2023 तक संचालित रहेगी। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं से उन लोगों को भी लाभान्वित करना है जो पात्र होते हुए भी अभी तक योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का संतृप्तिकरण भी आवश्यक है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संपादन हेतु विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों की तैयारी व अब तक की गई प्रगति के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद की प्रभारी मंत्री व प्रदेश की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर वंचित पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों लाभार्थी परक, जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, निःशुल्क खाद्यान्न वितरण, विभिन्न प्रकार की पेंशन, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना आदि हैं।
उन्होंने कहा कि योजनाओं की जानकारी देने व पात्रों को योजनाओं का लाभ देने के लिए यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसलिए सभी अधिकारी अपने दिए गए दायित्वों का सफलतापूर्वक संपादन करना सुनिश्चित करें।
बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने अधिकारियों से कहा कि वह पूरे मनोयोग से अपने दिए गए दायित्वों का निर्माण करें।
उन्होंने कहा कि पात्रों व गरीबों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना आवश्यक है।
बैठक में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई वहीं विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई व अब तक की प्रगति पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी मनोज कुमार, मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बीके सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—–