व्यापक जन सेवा को समर्पित संस्था विज्ञान समिति उदयपुर द्वारा अपने 65 वें स्थापना दिवस समारोह पर इस वर्ष “महादेवी वर्मा उदीयमान रचनाकार सम्मान” बाल रचनाकार पाखी जैन को मुख्य अतिथि महामहिम माननीय गुलाबचंद कटारिया राज्यपाल असम के मुख्य अतिथि में दिया जाएगा।
पाखी जैन कक्षा 6 में एमडीएस विद्यालय में पढ़ती है। ग्यारह वर्ष की अल्प आयु में पाखी जैन द्वारा अनेक कविताओं की रचना कर ऑनलाइन कार्यक्रमों का संचालन करते हुए काव्य पाठ प्रस्तुति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शताधिक प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं। पाखी जैन की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचना भी प्रकाशित हुई है। यह 8 वर्ष की उम्र से ही विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़कर निरंतर साहित्य सेवा में लगी हुई है।
इसके आधार पर मनोनय समिति द्वारा पाखी जैन का चयन किया गया।