वर्टिकल हैंगिग गार्डनिंग का उभरता परिदृश्य
नो वैग डे के अवसर पर जूनियर विंग के बच्चों को कृषि विज्ञान एवं पर्यावरण अध्ययन में दक्षता आधारित अधिगम को गतिविधि के माध्यम से करवाते हुए सहायक अध्यापक कमलेश कुमार पाण्डेय उच्च प्राथमिक विद्यालय रमईपट्टी,पिण्डरा ने 50 से भी ज्यादा गमले वेस्ट मटेरियल से तैयार करवाएं तथा हैंगिंग गार्डन की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया
कि आप घर पर यह प्रयोग करके जहाँ उत्पादन प्राप्त कर सकते है, वही पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा सकते है।विषय को विस्तार देते हुए उन्होंने बताता कि
वर्टिकल गार्डनिंग से जगह बचाने में मदद मिलती है।
पौधों को वर्टिकली उगाकर आप सब्जियों की उपज बढ़ा सकते हैं, क्योंकि इस तरह उगाए गए पौधे अधिक धूप प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उनका बेहतर विकास और उच्च पैदावार होती है।। वर्टिकल गार्डन में लगे पौधों को पानी देना, प्रूनिंग करना और कटाई करने में आसानी होती है। आज की गतिविधि में सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।