आज दिनांक 17.8.2023 दिन गुरुवार को गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं की शिक्षिकाओं ने धूमधाम से मनाई तीज उत्सव।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ इंदू शर्मा के आवास पर किया गया। सभी शिक्षिकाएं हरे परिधानों में सुसज्जित होकर आई गीत नृत्य एवं विभिन्न प्रतीयोगिता आयोजित हुई। मिसस तीज डॉ सोनी मौर्य और रनर डॉ वंदना वर्मा रही।
प्राचार्या डॉ गार्गी बुलबुल ने उपहार देकर सम्मानित किया। डॉ गार्गी बुलबुल ने बताया कि हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है।
इस दिन महिलाएं व्रत रखकर मां पार्वती और भगवान शिव जी की पूजा करती हैं। डॉ इंदू शर्मा ने बताया यह दिन सुहाग का प्रतीक है। हमारी भारतीय संस्कृति का एक प्रतीक है।असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती ने कहा कि हरियाली तीज परंपरा और विरासत का उत्सव है।
आधुनिकता की दौड़ भाग में और एकल होते परिवार की वजह से पिछले कुछ सालों में हम अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहें हैं। खास कर युवा पीढ़ी वेस्टर्न कल्चर के चलते अपनी पारम्परिक संस्कृति से दूर हो रही है, जो बहुत ही चिंता की बात है। उत्सव का मुख्य उद्देश्य कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है। साथ ही लुप्त होती परंपराओं को युवा पीढ़ी से जोड़ना है।
डॉ उमा सिंह गौर ने कहा इस तरह के पर्व हमें प्रेम-सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं। साथ ही हमारी संस्कृति से जोड़ कर रखते हैं। प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती, डॉ निशी अवस्थी, डॉ उमा सिंह, डॉ श्रद्धा यादव, डॉ शुभी भाषीन, शिल्पी शर्मा, अनीता सिंह, पूनम सिंह, निशा साहू, शिल्पी तोमर, प्रियंका, कोमल, इति अधिकारी,अवनीसा सहित समस्त शिक्षिकाओ की सक्रिय सहभागिता रही।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
मीडिया प्रभारी
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय