जनपद आगरा के विकास खण्ड खेरागढ़ की ग्राम पंचायत सरेंडा के प्राथमिक विद्यालय कछपुरा सरेंडा में शिक्षा चौपाल का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में हुआ। सर्व प्रथम ज्ञान दायिनी मां शारदे की पूजा अर्चना के बाद अतिथियों स्वागत सम्मान हुआ।
सहायक अध्यापक सतीश कुमार ने चौपाल के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए शिक्षा के महत्व ,सामुदायिक सहभागिता , बेसिक शिक्षा में शासन के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं निपुण भारत मिशन ,ऑपरेशन कायाकल्प, डी.बी.टी., बालिका शिक्षा आदि बिंदुओं को विस्तार पूर्वक चर्चा कर के समझाया ।
उसके बाद डायट मेंटर खेरागढ़ डॉ.मनोज कुमार वार्ष्णेय ने अभिभावकों व ग्रामवासियों द्वारा बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता का भाव जाग्रत करते हुए अपने दायित्वों के कुशलता पूर्वक निर्वहन हेतु प्रेरित किया । साथ ही विभिन्न अभिभावकों द्वारा आमंत्रित विचारो ,सुझाव का अवलोकन किया।
हिमांशु सिंह सर ने अभिभावकों से अपील की, कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेंजें। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक के कार्यों की सराहने करते हुए शिक्षा के महत्व को समझाया। अकादमिक रिसोर्स पर्सन अशोक कुमार ने अभिभावकों से सक्रियता दिखाने की अपील की ।
उसके बाद अधिकारी महोदय ने विद्यालय के निपुण छात्र छात्राओं को मेडल पहना कर उनकी हौसला अफजाई कर शुभाशीष प्रदान किया।
चौपाल की यादगार स्वरूप विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया ।
तत्पश्चात विद्यालय के इ.प्र.अ. श्री राकेश कुमार द्वारा उपस्थित समस्त प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
चौपाल में खंड शिक्षा अधिकारी श्री कृष्ण गोपाल तिवारी, डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय,हिमांशु सर, अकादमिक रिसोर्स पर्सन अशोक कुमार , और सतीश कुमार और रोशन सिंह,घूरेलाल,उम्मेदी,लोकेंद्र, हुकम सिंह ,सूरज,अभिभावक तथा मातृ शक्ति के साथ साथ समस्त ग्राम वासी उपस्थित ।