November 23, 2024

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 24/05/2022 राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर्स इकाई के माध्यम से ‘मिशन शक्ति’ तथा ‘सड़क सुरक्षा जागरूकता ‘अभियान के अंतर्गत ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ विषय पर व्याख्यान एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में पधारे सहायक परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री राम वचन गुप्ता ने छात्राओं को बताया कि किसी भी वाहन को चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन, ईयर फोन, हेडफोन, तीव्र ध्वनि का म्यूजिक सिस्टम आदि ध्यान भंग करने वाले डिवाइस का उपयोग नहीं करना चाहिए तथा वाहन चलाते समय संयमित, अनुशासित और शालीन व्यवहार करना चाहिए।

परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी श्री रमेश प्रजापति ने छात्राओं को बताया कि किसी भी वाहन को चलाने से पूर्व ड्राइविंग लाइसेंस तथा गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन नंबर आदि अंकित करवाना अति आवश्यक है एवं दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाना चार पहिया वाहन को चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए वाहन चलाते समय विशेष संकेत मिलने पर एंबुलेंस, अग्निशमन एवं चेकिंग ड्यूटी के वाहनों को तत्काल रास्ता देना चाहिए। दुर्घटना को रोकने के लिए वाहन की गति पर नियंत्रण रखना आवश्यक होता है प्रजापति जी ने महाविद्यालय की शक्ति के रूप में विद्यमान छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया आज आप स्कूटी से लेकर बड़े बड़े विमान तक चलाने में महारथ हासिल कर चुकी हैं इसलिए आप स्वयं तो यातायात के नियमों के लिए जागरूक हैं अपने आसपास की महिलाओं को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई गई कार्यक्रम में लगभग 110 छात्राओं ने भाग लिया तथा संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *