December 3, 2024

जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन।

 

फर्जी अभियोग पंजीकृत करने और कराने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग।

 

प्रतिष्ठित समाजसेवी और अधिवक्ता हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के विरुद्ध जरीफनगर थाना मे दर्ज फर्जी अभियोग को लेकर क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान में जिलाधिकारी बदायूं के कार्यालय पर क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी की अनुपलब्धता में अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) को मांग पत्र सौंपा।

 

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हरि प्रताप सिंह राठोड़ एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता हैं, विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी हैं। इनके द्वारा वर्ष 2011 से गुड गवर्नेंस की स्थापना हेतु निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। नागरिकों को जनोपयोगी कानूनों, हेल्पलाइन व पोर्टल से परिचित कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। समय समय पर समाज में चेतना पैदा करने हेतु अभियान चलाए जाते है। इनके विरुद्ध षडयंत्र के तहत झूठा मुक़दमा दर्ज कराया जाना एक बड़ी घटना है। हम इस घटना की घोर निन्दा करते हैं। इस तरह के दुस्साहसिक कृत्य फिर न दोहराएं जाए, इसके लिए हम आंदोलनात्मक कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

कार्यकारी जिला अध्यक्ष डाल भगवान सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरुद्ध बिना किसी पूर्व जांच के अभियोग पंजीकृत कर लेना चिन्ता का विषय है। समाज के लिए कार्य करने वालों को हतोत्साहित करने हेतु यह जानबूझकर यह कार्य किया गया है। कब तक फर्जी अभियोग पंजीकृत करने और कराने वाले के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होगी हम चैन से नहीं बैठेंगे।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से क्षत्रिय महासभा के जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह, वरिष्ठ ट्रस्टी टीकम सिंह, जिला उपाध्यक्ष गिरीश पाल सिंह सिसौदिया, शिशुपाल सिंह, अखिलेश चौहान, जिला महासचिव रतन वीर सिंह तोमर, जिला सचिव दिनेश सिंह एडवोकेट, क्षत्रिय सैनिक सभा के संरक्षक विजय रतन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सैनिक सभा सत्येंद्र सिंह चौहान, जिला संगठन मंत्री अवनीश सिंह सोलंकी, क्षत्रिय युवा सभा के संयोजक रवि चौहान, युवा सभा के जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह, क्षत्रिय कृषक सभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, दिव्यांग सभा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, तहसील अध्यक्ष दातागंज राजपाल सिंह, तहसील उपाध्यक्ष बदायूं शोभित सिंह, तहसील सचिव बदायूं गौरव सिंह , राजू सिंह, विक्रम, अनिल सिंह, ओमकार सिंह , आकाश सिंह, सुरेश सिंह, सुखपाल सिंह, अभिषेक सिंह पुंडीर, हरि प्रकाश सिंह, वीर प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *