दिनांक 21 जून 2023 को जन दृष्टि संस्था(व्यवस्था सुधार मिशन ) द्वारा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
ये कार्यक्रम आदर्श राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समूह में बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया ।
इसमें सम्पूर्ण भारत वर्ष के पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक के सभी राज्यों के शिक्षकों ने बहुत ही मनोयोग से प्रतिभाग किया
सर्व प्रथम गोवा निवासी शिक्षिका ने जर्मनी से सूर्य नमस्कार करते हुए वीडियो प्रेषित की।
जम्मू से सुषमा कुमारी, जुगल दुवे तथा केरल के शिक्षक सनल कक्काड ने अपने छात्रों के साथ योग करते हुए वीडियो साझा की।
छत्तीसगढ़ से शीला सोनी ,विभा पाटकर,अनामिका गुप्ता ,पुष्पेन्द्र कुमार ,
पश्चिम बंगाल से मनीषा चौधरी।
बिहार से नूरूल होदा,तेलंगाना से रमेश कोडीपाका ने अपने विद्यालय के बच्चों के साथ योग करते हुए छाया चित्र तथा वीडियो समूह में प्रेषित की।
उत्तराखंड से विषांबरी भट्ट तथा रवि कुमार
मध्य प्रदेश से मीरा डावर ,कल्पना शाह , डा. निधि शुक्ला ,राम नारायण मेहर,ने योग करते हुए बहुत सुन्दर सुन्दर तस्वीर समूह में साझा की ।
उत्तर प्रदेश से सुनीता श्रीवास्तव ,अमिता सचान ,प्रियंका शर्मा , स्वेता कनौजिया, कमलेश पांडे, केशव प्रसाद, चंचल उपाध्याय अवनीश कुमार ममता वर्मा,रविन्द्र गोयल,प्रतिभा यादव,गरिमा वार्ष्णेय ,कांति,प्रमोद कु ,अकबर अली,संजीव कुमार ,स्मृति चौधरी,माला सिंह , मीना भाटिया, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अतुल प्रताप सिंह आदि ने प्रतिभाग किया ।गुजरात से नसीम खोखर,ने योग करते हुए तस्वीरें भेजी ।
संस्था द्वारा उक्त सभी शिक्षकों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। संस्था सचिव पल्लवी शर्मा द्वारा सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।