JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

डीएम ने ली विकास कार्यां के कार्यां की समीक्षा बैठक।

डीएम ने ली विकास कार्यां के कार्यां की समीक्षा बैठक

बदायूँ : 22 जून। जिलाधिकारी मनोज कुमार के अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में ग्राम पंचायत बिनावर ब्लॉक सलारपुर तहसील सदर में निष्पादन अनुदान धनराशि से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। पीपीटी के माध्यम से डीएम को अवलोकन कराते हुए डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बैठक में बताया कि ग्राम पंचायत बिनावर में कुल प्रस्तावित कार्य 164 के सापेक्ष 116 कार्य पूर्ण हो चुके हैं, तीन निर्माणाधीन, 10 के टेंडर 20 जून को खोले गए हैं, जिन पर कार्य शीघ्र प्रारंभ करा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 12 कार्य अनारंभ है, जिनमें से चार कार्यों में एनएचएआई से एनओसी प्राप्त करना है और शेष आठ कार्य विवाद होने के कारण प्रारंभ नहीं हो सके। शेष 08 कार्यों में विवाद का समाधान हो चुका है, जिन्हें शीघ्र प्रारंभ करा दिया जाएगा। 22 कार्य अनावश्यक है, उनके स्थान पर 15 नए कार्य प्रस्तावित किए गए, जिनकी लागत 2,94,51,550 रुपए है।

डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। समस्त कार्य मानक अनुसार समय से पूर्ण कराए जाएं। इसमें में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने निर्देश दिए कि स्वयं टीम के साथ मौके पर जाकर नए प्रस्तावित कार्यो का स्थलीय सत्यापन परीक्षण कराकर डीएम साहब के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। ग्राम पंचायत बिनावर को वर्ष 2020-21 के अन्तर्गत 12 करोड़ की धनराशि गांव के संपूर्ण विकास के लिए प्राप्त हुई थी।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button