November 21, 2024

विपक्षी नेता भी करते थे सम्मान

श्रद्धांजलि सभा में पप्पू भईया का भावपूर्ण स्मरण।

क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान में नेकपुर स्थित क्षत्रिय भवन में पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह “पप्पू भईया” के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित जनों ने स्व पप्पू भईया के जीवन से संबंधित संस्मरण साझा किए। दो मिनट के मौन के पश्चात सभा विसर्जित हुई।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि पप्पू भईया दातागंज विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे, सत्ता पक्ष में भी रहे और विपक्ष में भी रहे। उन्होने कभी गलत सिफारिश नहीं की। चुनाव में पराजित होना स्वीकार किया लेकिन गलत कार्यों को समर्थन नहीं किया।

 

क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उनकी ईमानदारी और सादगी के कारण विपक्षी दलों के नेता भी उनका सम्मान करते थे।

क्षत्रिय महासभा बदायूं के संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ वी पी सिंह सोलंकी ने कहा कि पप्पू भईया ने राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए हैं, उनकी परम्परा के नेता अब किसी भी राजनैतिक दल में नहीं है।

क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पप्पू भईया ने हमारे समाज मे जन्म लेकर हम सबको गौरवान्वित किया है। बर्ष २०२३ मे आयोजित होने वाला शस्त्र पूजन समारोह पप्पू भईया को समर्पित रहेगा।

पप्पू भईया के अति निकटस्थ व वरिष्ठ भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह ने कहा कि पप्पू भईया चार बार विधायक रहे, लेकिन उनके पास एक जीप ही थी जिसे वे स्वयं ही चलाते थे। बस से यात्रा करते थे। वर्तमान समय में सामान्य कार्यकर्ता भी बस से यात्रा नही करते हैं।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, जिला महासचिव रतनवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष कृषक सभा मनोज तोमर, जिला संयोजक व्यापार सभा राकेश सिंह, जिला संगठन मंत्री भूराज सिंह, जिला सचिव अभिषेक पुंडीर, नगर अध्यक्ष महीपाल सिंह, नगर उपाध्यक्ष राजपाल सिंह राठौड़, क्षत्रिय समाज विकास समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह सिसौदिया, नगर सचिव मनोज चंदेल, रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *