आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के उपलक्ष्य में जंतु विज्ञान विभाग के द्वारा स्टूडेंट्स सेमिनार अयोजित कर पीपीटी प्रेजेंटेशन और पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न सेमिनार में जन्तु विज्ञान विषय के छात्र छात्राओं ने पीपीटी के माध्यम से जैव विविधता विषय पर नूतन विचार प्रस्तुत किए जिसमें प्रथम स्थान संयुक्त रुप से कुमारी ज्योति एवं शिप्रा सोलंकी को मिला जब कि दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से गुंजन शर्मा और दिव्या रही। तीसरा स्थान सुहानी को प्राप्त हुआ। निर्णायक के रूप की भूमिका डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ सचिन कुमार और डॉ प्रेमचंद चौधरी ने निभाई।
जंतु विज्ञान के विद्यार्थियों ने जैव विविधता विषय पर पर विभिन्न प्रकार के मनमोहक पोस्टर बनाकर दीवाल पर चस्पा किए और निर्णायकों के प्रश्नों का जवाब दिया। पोस्टर प्रतियोगिता में स्थान पर गुंजन शर्मा रही। दूसरे स्थान पर भूमि शर्मा और तीसरे स्थान पर ज्योति ने बाजी मारी। निर्णायक की भूमिका में डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ नीरज कुमार एवम डॉ सचिन कुमार रहे।
सेमिनार का संचालन करते हुए जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ गौरव कुमार सिंह ने कहा कि जैव विविधता पृथ्वी पर सभी प्राणियों और वनस्पतियों के अस्तित्व का एक अनिवार्य हिस्सा है ।जैव विविधता लोगों को जीवन जीने के लिए भोजन, पानी और नियमित ज़रूरतें प्रदान करने में मदद करती है । उन्होंने कहा कि पृथ्वी के वातावरण, पृथ्वी की जलवायु को विनियमित करने में जैव विविधता का अस्तित्व बना रहना चाहिए।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि यह दिवस जैव विविधता के महत्व को जानने का अवसर प्रदान करता है तथा पृथ्वी ग्रह को सुरक्षित रखने के लिए बौद्धिक वर्ग को प्रोत्साहित करता है।
इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ सारिका शर्मा, डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ सरिता, कु दिव्यांशी ठाकुर आदि उपस्थित रहे।