November 22, 2024

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी गंगा महाआरती व ब्रह्मभोज के साथ मनाया गया।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं द्वारा गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी को जोर शोर से गंगा महाआरती के साथ मनाया गया। गत वर्षों की भांति अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद महिला शाखा बदायूं की महिलाओं के द्वारा यानि डॉ सुनीति गुप्ता ,रमा गुप्ता, मोना वैश्य के द्वारा भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी।


भा जपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, डॉ आदित्य हरि , डॉ सुरेश गुप्ता,के बी गुप्ता, श्री ज्वाला प्रसाद, डॉ रितुज चन्द्रा, अरोरा आदि का सम्मान किया गया।संगठन की संस्थापिका डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ सालों से हम लोग 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह व गंगा महाआरती साथ कछला घाट पर मनाते हैं अबकी बार इत्तेफाक था कि बसंत पंचमी भी होने के कारण लोग पीले वस्त्र व तिरंगी पट्टी एवं तिरंगी कैप में नजर आये। संगठन मंत्री एकता गुप्ता ने बताया कि हम हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाते हैं । वरिष्ठ साहित्यकार डॉ ममता नौगरैया ने कहा हम देशभक्ति मे डूबकर इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। बरेली दूरदर्शन एंकर डॉ कविता अरोरा , डॉ सोनी गुप्ता,मोना अग्रवाल , डॉ चक्रेश गुप्ता दम्पत्ति (गुड़गांव निवासी)जो कि कृषक परिवार से होने के बाद भी प्रेरणास्रोत बने।
आदि को उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया।


दीप्ति दीपांक रस्तोगी, दीप्ति गुप्ता, शैफाली गुप्ता, पूनम रस्तोगी, गीता रानी, आदि के द्वारा बस में भजन , देशभक्ति गीत द्वारा देश की संस्कृति को जीवंत रखा गया। बालिका तेजस्विनी रस्तोगी का पियानो पर राष्टगान व डॉ बी आर गुप्ता की पौत्री स्वर्णा ने शिवस्तोत्र का शुद्ध वाचन कर मन मोह लिया ।
डॉ पारुल गुप्ता, डॉ पूनम गुप्ता अग्रवाल,डॉ शुभ्रा माहेश्वरी,कंचन, राधा ,रोजी रस्तोगी ,पूजा शलभ गुप्ता,रीटा , सीमा रस्तोगी,नयन रस्तोगी, नैना गुप्ता,सुरेखा गुप्ता, दिव्या रस्तोगी
आदि की सक्रियता के साथ भागीदारी रही।
डॉ उमा गौर, डॉ इन्दु शर्मा , संगीता भी इस महाआरती के साक्षी बने।

• मीडिया प्रभारी
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद
महिला शाखा बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *