नेहरु युवा केन्द्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा अयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव का प्रथम चरण जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता ऑनलाइन सम्पन्न हुई जिसमे प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय आवास विकास के एनएसएस स्वयंसेवक अर्जुन सिंह को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर इसी महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेविका कुमारी स्नेहा पांडेय रहीं। तीसरा स्थान एपीएम कॉलेज उझानी की उरूज अंसारी को प्राप्त हुआ।
भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा विगत तीन वर्षों से आयोजित युवा संसद उत्सव इस वर्ष भी प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसका प्रथम चरण जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता होता है, जिसमें 18 वर्ष से 25 वर्ष आयु तक के युवा भाग लेते हैं। खेल मंत्रालय के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की संयुक्त तत्वावधान में बदायूं जनपद की वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता ऑनलाइन संपन्न हुई। नोडल केंद्र बलरामपुर से संचालित ऑनलाइन प्रतियोगिता में अमरोहा, गोंडा और बदायूं जनपद शामिल थे। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय आवास विकास लगातार चौथी बार प्रथम विजेता का स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक बीए तृतीय वर्ष के छात्र अर्जुन सिंह यादव प्रथम विजेता रहे। वही इसी महाविद्यालय की बीए सेकंड सेमेस्टर की छात्रा एवं एनएसएस की स्वयंसेविका कुमारी स्नेहा पांडे द्वितीय विजेता रही।
इन दोनों विजेताओं को प्रदेश स्तर के युवा संसद उत्सव में भाग लेकर स्थान प्राप्त करना एक चुनौती है। प्रदेश स्तर पर सफलता प्राप्त करने पर राष्ट्रीय स्तर के युवा संसद उत्सव में भारतीय संसद में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति एवं सभी सांसदों के समक्ष भाषण देना होगा। विजेता बनने पर प्रथम को दो लाख, द्वितीय को एक लाख पचास हजार एवम तृतीय को एक लाख रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने बताया कि जिला स्तरीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता के लिए बदायूं जनपद से 550 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 14 प्रतिभागियों का स्क्रीनिंग के बाद चयन किया गया था। एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जयसवाल की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष प्रतियोगिता संपन्न कराई गई। जिसका मूल्यांकन बलरामपुर नोडल केंद्र में बैठी ज्यूरी ने किया।
प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ शुचि गुप्ता, कु रुचि द्विवेदी, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अनुज प्रताप सिंह, एनवाईके के युवा लीडर रविंद्र पाल सिंह एवम हितेन्द्र सागर ने सहयोग प्रदान किया।
प्रतियोगिता मे हरिमोहन सिंह, श्रद्धा सिंह, इशराक अहमद, अनूप सिंह यादव, सुमाइला खान, अनिरुद्ध पाठक, दीपांशी यादव, आयुषी पाल, अभिषेक पटेल आदि ने भाग लिया।