स्थापना दिवस पर किया मरीजों को फल वितरित।
क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर जिला इकाई बदायूं द्वारा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह एवम जिला महासचिव रतनवीर सिंह तोमर के नेतृत्व व जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान के संयोजन में जिला चिकित्सालय बदायूं में रोगियों को फल वितरित किए गए।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश का गठन वर्ष 2009 में सेवा के ध्येय को लेकर किया गया। स्थापना काल से ही महासभा द्वारा समाज हित के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं।
महासभा समाज के शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक उन्नति हेतु सतत प्रयत्नशील है। महासभा के दायित्ववान कार्यकर्ताओ के संगठन के प्रति समर्पण के भाव ने क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश को प्रदेश के सबसे सक्रिय सामाजिक संगठनों की पंक्ति में खड़ा कर दिया है।
फल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, वरिष्ठ ट्रस्टी धनपाल सिंह, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, क्षत्रिय नेता रवि प्रताप सिंह, दिव्यांग सभा के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह वैद्य, क्षत्रिय व्यापार सभा के जिला संयोजक राकेश कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।