November 6, 2024

अंतर्राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस से राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस तक चलेगा जन जागरण अभियान।

28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक प्रतिदिन एक सूचना मांगेगे आर टी आई एक्टिविस्ट।

गांधी जयंती के अवसर पर सार्वजनिक संपत्तियों को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने को होगा सत्याग्रह।

जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में 186 वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिवपुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर किया गया साथ ही उपभोक्ताओं, महिलाओं, श्रमिकों, पूर्व सैनिकों, शिक्षकों की सहायतार्थ विधिक सहायता शिविर भी आयोजित किया गया । सर्वप्रथम राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम …….”” का कीर्तन किया गया तदांतर ध्येय गीत “”जीवन में कुछ करना है तो ………”” एम एल गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि अंतर्रष्ट्रीय सूचना दिवस दिनांक 28 सितंबर 2022 से राष्ट्रीय सूचना अधिकार दिवस 12 अक्टूबर 2022 तक सूचना अधिकार जन जागरण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस अवधि में आर टी आई एक्टिविस्ट चिन्हित पन्द्रह विभागों में सूचना के अधिकार का प्रयोग करते हुए सूचना प्राप्ति हेतु आवेदन करेगे। साथ ही सूचना अधिकार को निष्प्रभावी बनाने वाले जन सूचना अधिकारियो के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत अभियाेग पंजीकृत करने के लिए कार्यवाही करेगे। जन जागरण पखवाड़े में एक्टिविस्ट सूचना के कानून की ताकत का प्रदर्शन करेगे।

श्री राठोड़ ने कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों, नजूल/शत्रु संपत्तियों पर भू माफियाओं के अवैध कब्जे हटाने हेतु बार बार मांग किए जाने पर भी कार्यवाही नहीं हो रही है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर 2022 को गांधी उद्यान बदायूं में राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह करके अवैध कब्जे हटाने की मांग की जाएगी।

नागरिकों को सूचना कानून, जनहित गारंटी कानून, उपभोक्ता कानून के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कानूनों के उपयोगी प्रावधानों से परिचित होना आवश्यक है। समस्यायों के समाधान के लिए एक वृहद तन्त्र बनाया गया है , फिर भी नागरिक समस्या ग्रस्त हैं, नौकरशाही ने शिकायत निवारण तंत्र को पूरी तरह विफल कर दिया है, सिर्फ शिकायतो का निस्तारण किया जा रहा है , समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। शासनादेश का उल्लंघन कर आरोपी अधिकारियों को ही जांच सौंपी|

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मार्गदर्शक धनपाल सिंह, संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, मोहन स्वरुप शाक्य, प्रदेश समन्वयक डा सुशील कुमार सिंह, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी अखिलेश सिंह, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, तहसील समन्वयक सहसवान आर्येंद्र पाल सिंह, संजय सिंह यादव, अर्पित गुप्ता, अजयपाल, सुखपाल, नेत्रपाल आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *