सिविल बार एसोसिएशन बदायूं के अधिवक्तागण अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता एडवोकेट एवम सचिव अरविन्द पाराशरी एडवोकेट के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं।
विवेचक ने धरना स्थल पर पहुंचकर वार्ता की तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी को दो दिन का समय मांगा। लेकिन अधिवक्ता गण नहीं माने। धरना अभियुक्त गण की गिरफ्तारी होने तक जारी रहेगा।
सचिव अरविन्द पाराशरी ने कहा कि इस प्रकरण में शुरू से ही पुलिस का रवैया ठीक नहीं रहा है। कई दिन कलमबंद हड़ताल के बाद भी पुलिस ने अभियुक्त गण की गिरफ्तारी नहीं की विवश होकर हमें धरने पर बैठना पड़ा है। धरना कल भी जारी रहेगा।
धरना पर अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता एडवोकेट एवम सचिव अरविन्द पाराशरी एडवोकेट के अतिरिक्त नरसिंह प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, सुभाष चंद्र सक्सेना एडवोकेट, हेमेंद्र रेंडर एडवोकेट, राधा रमन गुप्ता एडवोकेट, वेद प्रकाश साहू एडवोकेट, राजवीर सिंह एडवोकेट, असरार अहमद एडवोकेट, शिसनेस सक्सेना एडवोकेट, जफर अहमद एडवोकेट, प्रशांत शंखधार एडवोकेट, विवेक कुमार रेंडर एडवोकेट, मधुकर शर्मा एडवोकेट, कौशलेंद्र मोहन शर्मा एडवोकेट, अंशुल गुप्ता एडवोकेट, राघव पाठक एडवोकेट, संदीप मिश्रा एडवोकेट , वीरेंद्र पाल एडवोकेट आदि सहित अनेक अधिवक्ता बैठे।