November 22, 2024

 

श्री शिव महापुराण कथा के छठे दिवस में बारह ज्योतिर्लिंग की कथा सुनकर भक्त हुए भवविभोर।

श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा सावन के पवित्र माह में श्री शिव महापुराण की महाकथा का भव्य आयोजन श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर शिवालय मोहल्ला चौबे में चल रहा है।शिव महापुराण कथा के छठे दिवस् मे कथा प्रवक्ता पं शारदा प्रसाद तिवारी ने भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंग की महिमा की कथा सुनाई। बारह ज्योतिर्लिंग की कथा की महिमा का बखान करते हुए उन्होंने बताया कि भगवान शिव ने बारह स्थानों पर स्वयं प्रकट हुए हैँ।उन्ही बारह स्थानों पर बारह ज्योतिर्लिंग हैँ।
सोमनाथ , मालिक्कार्जुन,महाकाल,ओंकारेश्वर,
वैद्यनाथ्,नागेश्वर,केदारनाथ,त्रियंबकेश्वर,रामेश्वरम,भीमाशंकर,विश्वनाथ एवं घुशमेश्वर बारह ज्योतिर्लिंग हैं।

उन्होंने बारह ज्योतिर्लिंग की महिमा का बखान करते हुए सुनाया कि बारह ज्योतिर्लिंग का सुबह शाम ध्यान करने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है।बारह ज्योतिर्लिंग हिंदू धर्म मे सबसे प्रमुख हैं।श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान के निदेशक पं अमन मयंक शर्मा ने शिव तांडव स्त्रोत , द्वादश ज्योतिर्लिंग स्त्रोत एवं रुद्राष्ठक का गान करके समस्त शिव भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
श्री शिव शक्ति आध्यात्मिक सेवा संस्थान के निदेशक पं अमन मयंक शर्मा एवं सचिव पं गौरव पाठक ने बताया कि कथा उपरान्त शिवालय में उपस्थित शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया।बताया कि शनिवार सुबह दस बजे हवन होगा उसके पश्चात दो बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।


इस अवसर पर ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष डा शैलेश पाठक, अंकित पाठक , दिनेश चंद्र शर्मा,मुरली मनोहर शर्मा,अशोक गुप्ता, गीता शर्मा,भगवान स्वरुप पाठक,सुमित शंखधार, अंजलि मिश्रा, चर्चा पाठक,सोमनाथ पाठक,नरेश उपाध्याय,सुरेंद्र मिश्रा,अजीत शंखधार,राजू शर्मा,संतोष शर्मा,राधा गुप्ता,अभिषेक शर्मा,संजीव पाराशरी,अम्बे शर्मा,नियति मिश्रा,काव्या पाठक,वैदिक पाठक आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *