पर्व उत्सव

शिक्षिकाओं ने भी मिलजुल कर आयोजित किया तीज उत्सव

श्री राम नगर कालोनी स्थित डॉ उमा सिंह गौर के निवास स्थल पर शिक्षिकाओं ने तीज उत्सव हंसी ठिठौली,गेम्स , नृत्य और तीज क्वीन बन कर प्राइज जीते।


डॉ उमा सिंह गौर असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी ,गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं के आवास पर तीज उत्सव का कार्यक्रम रखा गया डॉ उमा सिंह गौर ने कहा के इन छोटे-छोटे उत्सवों के माध्यम से ही हम लोग अपने जीवन की भागम भाग से अलग हटकर थोड़ा सा जीने की कोशिश करें तो यह जिंदगी आसान हो जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ एक मिनट गेम के द्वारा हुआ। जिसमें सभी ने बहुत जल्दी जल्दी अपना श्रृंगार किया। तत्पश्चात् तंबोला गेम हुआ।वन मिनट शो मे शालू गुप्ता ने प्रथम स्थान पर रहकर जीत हासिल की वहीं श्रृद्धा श्री यादव ने द्वितीय स्थान पर रहकर तीज क्वीन खिताब जीता। गेम शो में डॉ गार्गी बुलबुल, डॉ निशि अवस्थी, डॉ इन्दु शर्मा , शिल्पी तोमर , श्रृद्धा श्री यादव,शिखा पाण्डेय ने हिस्सा लिया वहीं नृत्य में पूनम सिंह , अनीता सिंह, इति अधिकारी, डॉ सोनी मौर्य , शिखा पाण्डेय व डॉ शुभ्रा माहेश्वरी शामिल रहीं । तंबोला डॉ उमा सिंह गौर ने खिलवाया। तंबोला गेम में श्री मती सरला चक्रवर्ती, शिल्पी शर्मा रहीं।


जलपान व भोजन के साथ मौज मस्ती भी रही ।तीज क्वीन का चयन होने पर श्री मती शालू गुप्ता को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया व गिफ्ट प्रदान किया। शिक्षिकाये गीत संगीत पर जमकर थिरकीं। तीज के त्यौहार को नयी यादों से जोड़ने का प्रयास किया गिन्दो देवी और डी पी कालेज के शिक्षकों ने। डॉ. गार्गी बुलबुल,डॉ. निशि अवस्थी,श्री मती सरला चक्रवर्ती, डॉ. इन्दु शर्मा, श्रृद्धा श्री यादव, डॉ. शिखा पाण्डेय, श्री मती डॉ.इति अधिकारी , शिल्पी शर्मा, शिल्पी तोमर,कु. अनीता सिंह, डॉ सोनी मौर्य, शालू गुप्ता,पूनम सिंह, डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी सहित स्टाफ उपस्थित रहा।
सभी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। डॉ. उमा सिंह गौर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

• डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी
प्राचार्या/कवयित्री/ मंच संचालिका
डी .पी कालेज सहसवान

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button