JANDRASHTI
हर घर तिरंगा फहराने के लिए डीपी महाविद्यालय ने किया तिरंगा भेंट
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान में योगदान देते हुए सहसवान स्थित डीपी महाविद्यालय ने अभियान के जनपद प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल को एनएसएस स्वयसेविओं के द्वारा निर्मित तिरंगा प्रदान किया।
डीपी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने तिरंगा भेंट करने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेविओं के द्वारा किया गया यह प्रयास घर-घर तिरंगा फहराने के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस को भव्यता प्रदान करेगा। अभियान के जनपद प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने डीपी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुभ्रा माहेश्वरी एवं समस्त शिक्षकों व एनएसएस के स्वयंसेविओं के प्रति आभार व्यक्त किया।