बदायूँ …. जिला बार एसोसिएशन बदायूं द्वारा कचहरी परिसर में अत्यधिक गंदगी तथा राजस्व माल अभिलेखागार से नकलें समय पर न मिलने के कारण 16 जुलाई 2022 तक चकबंदी एवं राजस्व न्यायालयों का न्यायिक बहिष्कार के चलते नगर पालिका परिषद के द्वारा कचहरी परिसर में कूड़ेदान रखवा दिए गए हैं । इसके साथ ही जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वाईपी सिंह एडवोकेट एवं महासचिव संदीप कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कचहरी परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील की है।
अभी तक राजस्व माल अभिलेखागार बदायूं में नकलों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। अब देखना यह है कि राजस्व एवं चकबंदी के अधिवक्ताओं की इस विकराल समस्या पर जिला बार एसोसिएशन बदायूं के द्वारा क्या प्रभावी एक्शन लिया जाता है। ज्ञातव्य हो कि राजस्व अभिलेखागार बदायूं में नकलों को लेकर काफी अनियमितताएं तथा मनमानी की जा रही है तथा राजस्व अभिलेखों की आवश्यक नकलों के लिए के 200 से ₹500 तक की मांग की जाती हैं।