के पौवन महोत्सव सप्ताह के चौथे दिन एनसीसी की छात्राओं ने अमरूदधों का किया रोपण
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूँ में चलाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स छात्राओं ने ट्यूबेल के समीप खाली भूमि पर अमरूद के पौधे रोप कर उस क्षेत्र को अमरूद वाटिका के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया।
प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता,राजनीति विज्ञान की प्रभारी डॉ डॉली एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवं डॉ सचिन राघव के साथ छात्राओं ने ट्यूबेल क्षेत्र के भूमिखंड में वाटिका बनाने के लिए झाड़ झंखाड़ को काट कर साफ किया और अमरूद के पौधे रोपित किएडॉ श्रद्धा गुप्ता ने प्रत्येक पौधों के संरक्षण के लिए एनसीसी कैडेट्स को पौधमित्र बनाया तथा उनके सम्पूर्ण देखभाल की शपथ दिलाई। वन महोत्सव की संयोजक डॉ सरिता यादव ने श्रमदान करने वाले सभी पर्यावरण प्रेमियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
पौधारोपण कार्यक्रम में डॉ बबिता यादव,डॉ संजीव राठौर ,डॉ संजय कुमार,डॉ गौरव सिंह,प्रिया,पायल, एकता,गौरव पाली, राजीव पाली, चेतराम आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।