November 22, 2024

 

आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चलाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्लास्टिक उन्मूलन हेतु शपथ शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने एनएसएस स्वयंसेविकाओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का पूर्णतया प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।


छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता यादव ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा सिद्ध हो रहा है।यह कभी नष्ट नहीं होता और कृषि कार्य में बाधा उत्पन्न करता है। रसायन विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मितिलेश कुमार ने कहा कि प्लास्टिक के रसायन धीरे धीरे मानव के शरीर में जहर घोल रहा है। खाने पीने की वस्तुओं को प्लास्टिक मुक्त बनाना आवश्यक है। राजनीतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ राजधारी यादव ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का अभियान जारी रखकर हम धरती को स्वच्छ और स्वर्ग बना सकते हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता,डॉ संजय कुमार,डॉ दिलीप वर्मा,डॉ सचिन कुमार, दिव्या यादव शैलवी चौहान, मंजू , ज्योति यादव, प्रियंका आर्य,शिवांशी कौशिक,सान्या गुप्ता, प्रगति चौहान, दीक्षा यादव, दीप्ति सिंह, श्रेया सक्सेना,कृतिका सैनी आदि उपस्थित थे।

IMG-20220703-WA0060-1024x598.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *