डीएम ने ग्राम का दौरा कर आवास योजना के लाभार्थी से लिया फीडबैक।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को पूरी पारदर्शिता से दिया जाए।
डीएम ने ग्राम का दौरा कर आवास योजना के लाभार्थी से लिया फीडबैक
बदायूँ: 01 फरवरी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को तहसील बिल्सी के ग्राम हैदलपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी कीर्ति पत्नी दुर्गेश कुमार के ग्राम जाकर उनसे वार्ता की।
उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में लाभार्थी कीर्ति कुमार से फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को पूरी पारदर्शिता से दिया जाए।
इसके निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थी रही ग्राम हैदलपुर की कीर्ति कुमार से कहा कि वह सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए तथा गांव की अन्य महिलाओं को भी इस संबंध में जागरूक करें।
डीएम ने ग्राम वासियों से वार्ताकार भी की। अधिकारियों व प्रधान को ग्राम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना के लिए भी कहा। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—-