गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय, बदायूँ की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में कॉर्डिनेटर,व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे में चलाए जा रहें “मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक-18.06.2022 को *रानी लक्ष्मीबाई शहीदी दिवस* पर विचार गोष्ठी आयोजित कर अमृत योग सप्ताह (14 से 20 जून 2022) के पंचम दिवस ऑन लाईन विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपने शौर्य और पराक्रम से भारत की मिट्टी को गौरवान्वित करने वाली भारत माँ की वीरपुत्री रानी लक्ष्मीबाई जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर डॉ वंदना शर्मा ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन परिचय एवं 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में उनके शौर्य पराक्रम से छात्राओं को रूबरू कराया। साथ ही योग के महत्व को बताने और लोगों में इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए छात्राओं से अपील की। कार्यक्रम संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई का बचपन तलवारों के बीच बीता था। मात्र 23 साल की उम्र में उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत से युद्ध के मैदान में लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
उपप्राचार्य डॉ गार्गी बुलबुल ने बताया कि देश के गौरव और शौर्य की मूरत वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी द्वारा स्वाधीनता व स्वाभिमान के लिए उनके बलिदान को अनंत काल तक पूरे विश्व में याद किया जाएगा।छात्राओं ने भी अपने विचार रखे।अंत में संयोजिका व आयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी ने छात्राओं को योग प्रशिक्षक के रूप में प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भ्रामरी आदि विभिन्न योगासनों का ऑन लाइन अभ्यास कराया।
छात्राओं ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा छात्राओं में राजकुमारी, पलक वर्मा, पल्लवी देवी, शिवांगी, पूनम आदि की सक्रिय सहभागिता रही।