November 21, 2024

रामपुर डीएम के कार्यों की सराहना जितनी की जाए उतनी कम है आपको बता दें कि उन्होंने जनता की समस्या के निदान हेतु नागरिकों की पहुंच बहुत आसान कर दी है, नागरिकों को व्हाट्स ऐप सेवा के साथ साथ अन्य सोसल मीडिया अकाउंट पर सेवाएं उपलब्ध कराईं है। रामपुर डीएम पीड़ितों के प्रार्थना पत्र पर रिप्लाई भी देते हैं।

वहींं डीएम बदायूं की बात की जाए तो यहां अभी तक डीएम ऑफिस को सोसल मीडिया अकाउंट पर भेजी गई शिकायतों पर कोई रिप्लाई नहीं दिया जाता है जब रिप्लाई प्राप्त नहीं हो रहा है तो सोसल मीडिया अकाउंट पर भेजी गई शिकायतों पर कार्यवाही की अपेक्षा नहीं की जा सकती।
रामपुर डीएम ने अपने एक्स अकाउंट पर सोसल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों हेतु नागरिकों को व्हाट्स ऐप नम्बर कॉलिंग नंबर साझा किया है। उन्होंने 23 सितंबर 2024 को एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट को किया है जो उनके कार्यों को सराहना रेटिंग प्रदान करती है।
उन्होंने जनता को अवगत कराया है कि आमजन की शिकायतों के निस्तारण हेतु प्रतिबद्ध।
𝐆𝐑𝐈𝐄𝐕𝐀𝐍𝐂𝐄 𝐑𝐄𝐃𝐑𝐄𝐒𝐒𝐀𝐋 𝐂𝐄𝐋𝐋,𝐑𝐀𝐌𝐏𝐔𝐑
शिकायत  निवारण  प्रकोष्ठ,जनपद रामपुर
प्रातः 𝟭𝟬:𝟬𝟬 बजे से सायं 𝟬𝟱:𝟬𝟬 बजे तक
Call 𝟎𝟓𝟗𝟓-𝟐𝟑𝟓𝟎𝟒𝟎𝟒,
𝐖𝐡𝐚𝐭𝐬𝐚𝐩𝐩 𝐍𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟗𝟎𝟒𝟓𝟐𝟗𝟗𝟓𝟐𝟓
𝐍𝐎𝐓𝐄:-
𝟏. सर्वप्रथम सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराएं एवं नियमानुसार कार्यवाही न होने की स्थिति में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को अवगत कराएं!
𝟐. मा० न्यायालय में विचाराधीन वाद पर प्रशासनिक स्तर से कार्यवाही अपेक्षित नही!
𝟑. सूचना के अधिकार से सम्बंधित मामले साझा न करें!
𝟒. निर्माण से सम्बंधित शिकायत में धनराशि आवंटन होने के उपरांत कार्यवाही अपेक्षित!
𝟓. कृपया “Hi, Hello, Good Morning” जैसे मैसेज न करें ।
𝟔.शिकायत के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र सहित साक्ष्य भी साझा करें!
𝟕. प्रार्थी स्वयं अपने Whatsapp Number से शिकायत दर्ज कराएं यदि Whatsapp का प्रयोग नहीं करते है तो परिवार के किसी सदस्य के  Whatsapp Number से दर्ज कराएं!
𝟖. प्रकरण केवल शिकायत के सम्बन्ध में ही होना चाहिए !
👉Whatsapp Number 9045299525 पर प्रेषित शिकायत का निस्तारण न होने के सम्बंध में तत्काल 05952350404 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *