अधिवक्ता मोहिनी सिंह तोमर की नृशंस हत्या से आक्रोशित क्षत्रिय समाज ने किया प्रदर्शन।
मुख्य मंत्री को भेजा चार सूत्रीय मांग पत्र।
क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान मे महासभा के पदाधिकारी प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए तथा कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी सिंह तोमर की नृशंस हत्या के विरुद्ध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि मोहिनी सिंह तोमर की नृशंस हत्या से क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्षत्रियों के साथ इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी है।
क्षत्रिय समाज अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आज संगठन द्वारा पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ही एक परिजन को सरकारी नौकरी देने, हत्यारोपियों की संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाए जाने तथा फांसी दिए जाने एवम अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा हेतु कठोर कानून बनाने की मांग की गई है ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, वरिष्ठ ट्रस्टी धनपाल सिंह, क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, मंडल संगठन मंत्री विजय पाल सिंह भदौरिया, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला सचिव अभिषेक सिंह पुंडीर, क्षत्रिय व्यापार सभा के जिला संयोजक राकेश कुमार सिंह, क्षत्रिय शिक्षक सभा के पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह चंदेल, क्षत्रिय युवा सभा के संयोजक अमित सोलंकी एडवोकेट, अखिलेश्वर प्रताप सिंह एडवोकेट हाईकोर्ट, वीरपाल सिंह चौहान, मृदुल सिंह एडवोकेट, अजीत सिंह चौहान एडवोकेट, एम के सिंह एडवोकेट, राहुल सिंह एडवोकेट आदि की सहभागिता रही।