गुपड़ी, उदयपुर,राज. 27.08.24, मंगलवार।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुपड़ी में मंगलवार को अंतिम दो कालांश में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमल कुमार जोशी ने की।
मुख्य अतिथि प्यारेलाल सालवी व्याख्याता ,विशिष्ट अतिथि शकुंतला देवड़ा व अति विशिष्ट अतिथि अरविंद सिंह भाटी व.अ.थे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री कृष्ण की छवि को दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।कार्यक्रम में सुंदर झांकी बनाकर झूले में कृष्ण बाल रूप की छवि को दर्शाया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसमें भजन, भक्ति गीत, कविता और कृष्ण जीवन चरित्र के प्रेरक प्रसंग सुनाए।
वरिष्ठ अध्यापक मंगल कुमार जैन ने अपनी स्वरचित रचना ‘सुदर्शन चक्र पाकर बच्चों,किसी कमजोर पर नहीं तनो’का रोचक पाठ करके कृष्ण की तरह धीर,गंभीर,व सहयोगी बनने की सीख दी। विद्यालय के शिक्षक कल्पेश पालीवाल, ममता माहेश्वरी व प्यारेलाल सालवी ने कृष्ण भक्ति के भजन प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को भक्ति रस में डूबो दिया।
प्रधानाचार्य कमल कुमार जोशी ने बच्चों को संबोधित कर भगवान श्री कृष्ण के ज्ञान, भक्ति और कर्म योग की जानकारी देकर समर्थ पुरुष बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में कृष्ण भगवान की आरती के बाद पंजेरी और केला प्रसाद वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन उत्सव प्रभारी मंगल कुमार जैन वरिष्ठ अध्यापक ने किया। इस अवसर पर तारा आमेटा ,कल्पेश पालीवाल, ममता माहेश्वरी,विक्रम सिंह गुर्जर, प्रदीप सिंह राठौड़, ऋतुराज सिंह सारंगदेवोत, निरमा देवड़ा, रानी भाटी आदि उपस्थित थे।