JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

नवजीवन वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर दिए साफ-सफाई व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश!

नवजीवन वृद्धा आश्रम का निरीक्षण कर दिए साफ-सफाई व बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
बदायूँ : 05 अगस्त। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ के सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूँ द्वारा 05 अगस्त सोमवार को पूर्वान्ह 10ः30 बजे जनपद के नवजीवन वृद्धा आश्रम कछला जनपद बदायूं का निरीक्षण किया तथा वहां विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा शिविर में नवजीवन वृद्धा आश्रम, कछला जनपद बदायूं में सम्यासित वृद्धजनों को उनके विधिक सहायता के बारे में संचालनकर्ता से पूछताछ की गयी तथा उनको विधिक सहायता हेतु जागरूक भी किया गया साथ ही साफ-सफाई ठीक प्रकार नहीं पायी गयी। संचालनकर्ता को साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था एवं बिजली व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।


अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा वृद्धजनों से व्यक्तिगत पूछताछ करने पर बताया गया कि कांवड यात्रा चल रही है जिस कारण 02 दिवस से बिजली कटौती की गयी है, सम्वासित वृद्धजनों से खाने पीने के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि नाश्ते में सुबह चाय, बिस्कुट दिया जाना बताया गया।
नवजीवन वृद्धा आश्रम में निरीक्षण के दौरान प्रदीप कुमार, प्रबन्धक एवं मुरारीलाल, लेखाकार अवकाश पर पाये गये।
इस अवसर पर प्रभारी प्रबन्धक/भण्डार प्रभारी अभिनव, लेखाकार मुरारीलाल, देखभालकर्ता जगदीश आदि उपस्थित रहे।
—-

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button