JANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

ग्रामीणों की भागदौड़ की पीड़ा दूर कर रही आभा तोमर।

बदायूं – ग्रामीणों की भागदौड़ की पीड़ा को दूर करने वाली कु० आभा तोमर अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण रूप से निभा रही है।

आपको बता दें कि जनपद बदायूं के विकास खंड अंबियापुर की ग्राम पंचायत वसावनपुर में तैनात पंचायत सहायक पद पर कु० आभा तोमर अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है,आभा तोमर के कार्य की सराहना जितनी की जाए उतनी कम है।

आज २७ जुलाई २०२४ को जन दृष्टि न्यूज के प्रभारी सत्येन्द्र सिंह गहलोत बदायूं मीटिंग से वापस अपने गांव आ रहे थे तभी रास्ते में  बसावनपुर पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया औचक निरीक्षण में पंचायत सहायक आभा तोमर मौके पर मिली और अपने दायित्वों को पूर्ण रूप से निभा रही थी निरीक्षण के दौरान समय दिन के लगभग सवा तीन बज रहे थे। जब आभा तोमर से सवाल किया कि अब दिन के लगभग सवा तीन बज रहे हैं आप अभी तक पंचायत भवन पर मौजूद हैं तो आभा तोमर ने कहा कि मैं आज ही नहीं वल्कि हर रोज कार्य दिवसों में सुबह दस शाम पांच बजे तक पंचायत भवन पर मौजूद रहती हूं और अपने दायित्वों को पूर्ण रूप निभाती हूं, मैं अपने विभागीय कार्यों को पूरा करने के बाद ग्राम वासियों का जो भी कार्य होता है उसे बिना विलम्ब किए शीघ्र निपटान करती हूं। जब आभा तोमर से सवाल किया कि अन्य पंचायतों में तो कोई भी पंचायत सहायक इतने समय तक नहीं रुकता फिर आप क्यूं??

इस पर आभा तोमर ने कहा कि हमें अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निभाना चाहिए और मैं निभाती हूं, जो भाई यदि नहीं निभा रहे हैं तो उनके लिए भी यह कहना चाहूंगी कि वह भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और अपनी पंचायतों को पूरा समय दें।

जब जन दृष्टि न्यूज के प्रभारी ने स्थानीय लोगों से आभा तोमर के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने भी आभा तोमर के कार्य की सराहना करते हुए बताया कि पंचायत सहायक सुबह दस से शाम पांच तक रहती है और जब किसी कार्य से बहार जाना होता है तब वह अपनी छुट्टी रजिस्टर में दर्ज कर ही वापस जाती हैं।

यदि हम बात करें विकास खंड सहसवान व उझानी की तो ब्लाकों में लगभग ८० प्रतिशत पंचायतों में पंचायत सहायक अपनी हाजिरी लगाई और अपने निजी कार्यों में लग जाते हैं इसी कारण से सीसी टीवी कैमरे भी बन्द रहते हैं, बात कोल्हाई की जाए तो यहां बस हाजिरी को ही दर्ज किया जाता है हाजिरी के बाद अपने निजी व्यवसाय में व्यस्त हो जाते हैं कम्प्यूटर कार्य पूरा करने के लिए पंचायत सहायक ने सरकारी आईडी एक अपने निजी मित्र को सौंप दी है जो अपने जन सेवा केन्द्र से कार्यों करता है और जन सेवा केन्द्र में आवेदनों पर ओवर रेट की उगाही भी होती है ऐसा सूत्र प्रमाणित कर रहे हैं।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button