दिनाँक- 11.06.2022 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०) के तत्वावधान में प्राचार्या डॉ वंदना शर्मा के संरक्षण एवं निर्देशन में व कॉर्डिनेटर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आई० क्यू०ए० सी०)व प्रभारी मिशन शक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाए जा रहे में चलाए जा रहें “मिशन शक्ति विशेष अभियान के अंतर्गत चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो” कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं की काउंसलिंग की गई। काउंसलर के रूप में मुस्कुराएगा इंडिया यूनिसेफ़ की काउंसलर असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती एवं शारिरिक शिक्षा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ श्रद्धा यादव ने छात्राओं के अंतर्मन को टटोला तथा परीक्षा व कैरियर को लेकर उत्पन्न भ्रम एवं भय व मानसिक पीड़ा को दूर कर छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत करने का प्रयास किया।
प्राचार्य प्रोफेसर डॉ वन्दना शर्मा ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए “मिशन शक्ति फेज-04” के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं में जन जागरूकता पैदा करना, स्वावलंबी बनाना, उनके प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना है|
कार्यक्रम प्रभारी मिशन शक्ति असि प्रोफेसर सरला देवी ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं के सपनों को पंख देने का काम सरकार की द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनायें कर रहीं हैं। बेटियों को इन योजनाओं की जानकारी होना चाहिए। अंत में छात्राओं को बालिका सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सरला देवी चक्रवर्ती ने किया। इस अवसर पर असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती,डॉ श्रद्धा यादव सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती
प्रभारी मिशन शक्ति/ कॉर्डिनेटर
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ(आई० क्यू०ए० सी०)
गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूँ