दिनांक 26/06/2024 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय में एनoसीoसी, ए o एनo ओ o लेफ्टिनेंट डॉo इंदु शर्मा जी के संरक्षण में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया, इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, लेफ्टिनेंट प्रो o इंदु शर्मा जी ने बताया कि आजकल युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं. देश और प्रदेश में लगातार बढ़ रहा नशा, समाज के लिए एक अभिशाप बनता जा रहा है. इस अवसर पर छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।
उन्होंने सभी छात्राओं एवं एनo सी o सीo कैडेट्स को ‘नशा मुक्त समाज’ के लिए प्रेरित किया, तथा उनके द्वारा लोगों को जागरूक करने की अपील की।
महाविद्यालय में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें सुरभि प्रथम, शीतल यादव द्वितीय, तथा सिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉo सोनी मौर्य तथा राजीव गुप्ता जी, उपस्थित रहें।