November 21, 2024

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)की जिला बैठक संपन्न

पांच दशक से प्रतिक्षित सपने का एक चरण पहली छत भराई के साथ पूरा हुआ

शिक्षकों में छायी खुशी की लहर

उदयपुर, राजस्थान,31मई।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला उदयपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला बैठक हि.म.सेक्टर 4 स्थित शिक्षक संघ राष्ट्रीय के निर्माणाधीन भवन पर आयोजित हुई। जिला मंत्री वगत लाल शर्मा ने जिला बैठक का संचालन किया। जिलाध्यक्ष झाला ने बताया कि बैठक में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी,जिले की समस्त उपशाखाओं के अध्यक्ष,मंत्री, महिला मंत्री एवं कोषाध्यक्ष तथा विशेष आमंत्रित सदस्य बैठक में शामिल हुए। बैठक में शिक्षकों की प्राप्त समस्याओं पर चर्चा कर उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का निर्णय लिया गया।साथ ही प्रान्तीय महासमिति अधिवेशन में जाने, सामाजिक सरोकार के कार्य करने और संगठन को मजबूत करने के लिए कदम उठाने व भवन के लिए धन संग्रह करने पर विचार विमर्श किया गया।


जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार निर्माणाधीन भवन पर गुरुवार प्रात: जिला पदाधिकारी भवन निर्माण स्थल पर पहुंच गए। प्रथम तल की छत भराई के लिए शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना कर छत भराई का कार्य शुरू हुआ। विश्व के सर्वाधिक पसंदीदा शहरों में से एक पर्यटन शहर, झीलों की नगरी उदयपुर के हि.म . सेक्टर 4 के पोश इलाके में तीन तरफा रोड वाले 9000 वर्ग फीट के भूखंड पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय के बन रहे दो मंजिला निर्माणाधीन भवन पर प्रथम तल की छत भराई का कार्य शुरू होने पर उपस्थित शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया। पांच दशक से अधिक प्रतिक्षित पूराने सपने को आज पूरा होते देख शिक्षकों में बेहद खुशी का माहौल रहा। सभी शिक्षकों ने गुड़-धनिया खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करायाव बधाई दी। जिला मंत्री वगत लाल शर्मा ने बताया कि करीब 52 वर्ष पूर्व (1972 में ) संगठन में दूर दृष्टि रखने वाले वरिष्ठ जनों द्वारा भूखंड खरीद कर भविष्य में शिक्षक भवन बनाने का सपना आज इस छत भराई के साथ ही पूरा हुआ । ऐतिहासिक एवं उपलब्धि भरे कार्य के लिए पिछले 5- 6 दशकों पूर्व से निरंतर एवम वर्तमान में तन-मन-धन से सहयोग देने वाले सभी शिक्षक साधुवाद के पात्र है। ये भवन समूर्ण शिक्षक समाज के लिए गौरव का केंद्र होगा।


जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने बताया कि प्रांतीय निर्देशानुसार उपशाखाओं के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष अपनी कैश बुक ,पासबुक एवं वाउचर बैठक में लाये। उपशाखाओं की कैशबुक का अंकेक्षण प्रान्त से नियुक्त ऑडिटर नटवर लाल पांचाल द्वारा किया गया । झाला ने बैठक को संबोधित कर निर्माणाधीन भवन की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि भवन निर्माण पर प्रथम तल की छत भराई के साथ ही 50 लाख रुपए का खर्च हो चुका है जो जमा पूंजी संघ के पास में एफ डी के तौर पर थी वह समस्त राशि खर्च की जा चुकी है। आगे के निर्माण के लिए सभी उप शाखोंओं से अपनी-अपनी सदस्य संख्या के आधार पर स्वैच्छिक सहयोग राशि एकत्र करने की कार्य योजना बनाने का आह्वान किया तथा सभी शिक्षकों से दिल खोलकर सहयोग राशि देने की अपील की। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौबीसा ने सभी शिक्षकों का सहयोग देने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत,जिला संगठन मंत्री चंद्रशेखर परसाई,संगठन के संरक्षक व वरिष्ठतम सदस्य शंकर लाल वया,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा ,पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश मेनारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष जसवंत सिंह पवार, संयुक्त जिला मंत्री हेमंत मेनारिया, अति. जिला मंत्री शंकर लाल जाट,जिला उपसभा अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार जोशी, जिला सह संगठन मंत्री करण सिंह झाला, जिला महिला कार्य समिति सदस्य प्रतिभा राव, सुशील जैन सहित अनेक पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे । सत्र 2024-25 की सदस्यता अभियान की उपलब्धि पर चर्चा की गई। छत भराई के दौरान संगठन के कई सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्य का अवलोकन किया और पूर्ण संतोष जाहिर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *