#virodh#विरोध प्रदर्शनJANDRASHTIउत्तर प्रदेश समाचार

महाराणा प्रताप के अपमान के विरुद्ध सौंपा ज्ञापन।

क्षत्रिय महासभा बदायूं के तत्वावधान मे मैनपुरी में महाराणा प्रताप के अपमान के विरुद्ध महासभा के आक्रोशित पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाधिकारी बदायूं के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि महाराणा प्रताप राष्ट्र नायक है, जन जन की आस्था के केन्द्र हैं।

एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओ द्वारा मैनपुरी में राष्ट्र नायक के प्रतिमा स्थल पर जूते पहनकर चढ़कर अपमान और अनादर किया गया है, ये घोर निंदनीय कृत्य है। समाज अपने आराध्य का अनादर सहन नहीं करेगा। कठोर कार्यवाही न होने पर हम आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, संरक्षक क्षत्रिय महासभा बदायूं डॉ एस के सिंह, राजेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश चौहान, जिला सचिव अभिषेक पुंडीर, जिला अध्यक्ष क्षत्रिय कृषक सभा मनोज कुमार सिंह, क्षत्रिय अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह परमार, तहसील अध्यक्ष बिसौली विपिन कुमार सिंह, डॉ प्रदीप कुमार सिंह चंदेल, दीपक चौहान आदि उपस्थित रहे।

JANDRASHTI.COM

जन दृष्टि - व्यवस्था सुधार मिशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button