November 22, 2024

“मां की कृपा से सब है हमने पाया”
1- एक झलक पाकर मां की खुशियां मिले हमें अपार l
सारे जग की मां भवानी करती है सब का उद्धार ll
2- लाल चुनरिया ओढ़े मां आई शेर सवार l
अपने भक्तजनों पर मां करती है कितने उपकार ll
3- ध्वजा, नारियल, चुनरी, चंदन लेकर मंदिर आते लोग l
विधि विधान से पूजन करके अर्पण करते मां को भोग ll
4- दया, प्रेम की मूर्ति भवानी का फैले प्रकाश चहुँ ओर l
शरद बसंत ऋतु में पधारे मां जब मौसम हो चित चोर ll
5- भक्ति भावना से भरे भक्त मंदिर द्वार पर खड़े l
कर दे सबका कल्याण मां ऐसी तुमसे आप धरे ll
6- मां के दरबार से कोई न जाए खाली l
मां अपनी कृपा से ही भर्ती है सबकी झोली ll
7- नित्य ध्यान जो मां का श्रद्धा, प्रेम भाव से धरे l
उसके घर में कभी भी कोई ना कमी रहे ll
8- अपने आशीर्वाद से मां सबको सब कुछ देती है l
हमारी प्रार्थना और सपनों को वही तो सlकार करती है ll
9-मां की कृपा से ही सब कुछ है हमने पाया l
हे जगत जननी संसार में जय- जयकार हो तुम्हारा ll
10- गलत बात न सहन करने की शक्ति हमको देती है l
अपनी हिम्मत ताकत देकर साथ हमारे रहती है ll
11- तेरी शरण और चरण में बीना सदा ही शीश झुकाए l
तेरा गुणगान गाकर मैया जीवन अपना सफल बनाएं ll


रचनाकार
बीना शर्मा
प्रधान अध्यापिका
जूनियर हाई स्कूल -लखौरा
क्यारा, बरेली, उत्तर प्रदेश
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *