November 22, 2024

बदायूँ : 12 मार्च। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकासखंड जगत के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय उनौला, संविलियन विद्यालय, यूपीएससी जगत इंग्लिश मीडियम स्कूल, प्राथमिक विद्यालय रूपपुर का औचक निरीक्षण साथ ही मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय उनौला की व्यवस्थाएं एवं रखरखाव अच्छे होने पर डीएनए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए।

विद्यालय में मीना मंच में पुस्तकालय एवं अन्य व्यवस्थाएं अच्छी होने पर डीएम ने पुस्तकालय में रखवाने के लिए 5100 की पुस्तकें दान देने को कहा। प्राथमिक विद्यालय उनौला में साफ सफाई, रखरखाव ठीक न होने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिए कि विद्यालय की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाए। उन्होंने विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को भी परखा।


डीएम ने ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि के साथ खेल मैदान एवं गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में दोनों केयरटेकर अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देश दिए की चारा, पानी, भूसा, छाया आदि व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहे। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी गोवंशों की इअर टैगिंग होनी चाहिए। उन्होंने प्रधान को निर्देश दिए कि गांव लगने वाली बाजार परिसर में साफ सफाई एवं वृक्षारोपण कराएं। गांव में साफ सफाई ठीक ना होने पर निर्देश दिए कि अभियान चलाकर साफ सफाई कराई जाए गांव को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाए। गांव के खेल मैदान को और विकसित कराया जाए।

संविलियन विद्यालय जगत स्थिति खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्ति की। विद्यालय में परिसर गंदा, शौचालय एवं हैंड वॉश निष्क्रिय होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को आरोप पत्र देने के निर्देश दिए। डीएम ने कड़े निर्देश दिए कि विद्यालय की 15 दिनों में सभी प्रकार की व्यवस्थाएं ठीक हो जानी चाहिए। डीएम ने यूपीएससी जगत इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी हैंड वॉश शौचालय बाउंड्री वॉल आदि व्यवस्थाएं ठीक ना होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बाउंड्री वॉल की मरम्मत एवं शौचालय, हैंड वॉश एवं विद्यालय की रंगाई पुताई आदि व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त कराए। स्कूल के ऊपर से गुजर रहे विद्युत लाइन को हटवाने तथा सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए कहा कि अधिशासी अभियंता विद्युत निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।


डीएम ने प्राथमिक विद्यालय रूपपुर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि शौचालय, बाउंड्री वॉल आदि व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए। बच्चों में पढ़ाई का स्तर सामान लाया जाए। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में सामान की तोड़फोड़ एवं चोरी हो जाती है। डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि खुराफात व्यक्ति को चिन्हित कर बताएं उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा अपने सभी बच्चे पढ़ने भेजें।

गांव में प्रत्येक मां एक दिन खुली बैठक कर चर्चा करें सभी लोग अपने बच्चों को शत प्रतिशत प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें। सभी लोग विद्यालय की रक्षा करें। कोटेदार से आयुष्मान कार्ड बनने की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आयुष्मान कार्ड से 01 वर्ष में 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज मिलता है। उन्होंने निर्देश दिए कि शेष बचे पात्र लोग राशन लेने आए तो इस समय आयुष्मान कार्ड अवश्य बनाया जाए।
डीएम ने निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाए। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने अध्यापकों को निर्देश दिए कि विद्यालय में साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कक्षाओं में बच्चों से पहाड़े, गिनती, कविताएं चित्रकला आदि के बारे में सुना एवं जाना। उन्होंने बच्चों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे व सही जवाब देने पर विद्यार्थियों को बच्चों से ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। अध्यापक पूरे मनोयोग से साथ बच्चों को पढ़ाएं व उन्हें अच्छे संस्कार भी दें। उन्होंने बच्चों से सफल जीवन के लिए लक्ष्य बनाकर उस पर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत से पढ़ लिखकर अपना भविष्य उज्जवल बनाएं।
जिलाधिकारी ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की दृष्टिगत विद्यालयों में मतदेय स्थलों का भी निरीक्षण किया। मतदेय स्थलों पर रैंप, छाया, पानी, वॉल पेंटिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जिनका मतदाता सूची में नाम है वह सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। सभी मतदाता मतदान शांतिपूर्वक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *