सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण व विधिक सेवा शिविर आयोजित ।
एक तिहाई टिकट महिलाओं को दे राजनैतिक दल।
आम चुनाव में संगठन जारी करेगा नागरिक घोषणा पत्र।
३० मार्च को होगा होली मिलन समारोह।
जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में २०८ वें सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण/विधिक सेवा शिविर का आयोजन संगठन के मुख्यालय पर संरक्षक एम एल गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया।
सूचना कार्यकर्ता व विधिक सेवा शिविर में जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के जनक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सूचना का अधिकार अधिनियम व नियमावली, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज व्यवस्था की बारीकियां बताने के साथ ही विभिन्न ऐप, पोर्टल और हेल्पलाइन के लोकहित में प्रयोग के तरीक़े भी बताए गए।
आज के सत्र में सुचना कार्यकर्ताओं की व्यावहारिक कठिनाईयो का भी निवारण किया गया। साथ ही प्रत्येक माह में प्रत्येक सूचना कार्यकर्ता को चार सूचनाएं मांगने एवम लोकहित के विषयों पर चार शिकायते विभिन्न पोर्टल के माध्यम से किए जाने का लक्ष्य दिया गया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए जन दृष्टि (व्यवस्था सुधार मिशन) के संस्थापक/ अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि आम चुनाव में सूचना सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रहेगी । संगठन के कार्यकर्ता नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने हेतु जन जागरण अभियान चलाएंगे। गत आम चुनाव की तरह इस वर्ष भी संगठन की ओर से “नागरिक घोषणा पत्र” जारी किया जायगा।
श्री राठोड़ ने कहा कि महिलाओ को एक तिहाई आरक्षण देने हेतु कानून बना दिया गया है, किंतु लागू नहीं किया गया है। इस कारण संगठन की ओर से सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों को पत्र प्रेषित कर आग्रह किया जायगा कि वे एक तिहाई टिकट महिलाओं को दे।
इस वर्ष पांच महानुभावों को भारत रत्न से विभूषित किया गया है किंतु उनमें एक भी महिला नही है, इसी प्रकार अभी पांच राज्यों में नई सरकार बनी, उनमें एक भी महिला को मुख्यमंत्री न बनाया गया। दल नारी शक्ति वंदन के प्रति गम्भीर नही है।
शिविर में प्रमुख रूप से संरक्षक एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह चौहान, प्यारेलाल, केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, प्रदेश समन्वयक डॉ सुशील कुमार सिंह, मंडल समन्वयक एम एच कादरी, जिला समन्वयक सतेंद्र सिंह गहलौत, सह जिला समन्वयक महेश चंद्र, तहसील समन्वयक बिसौली विपिन कुमार सिंह, तहसील समन्वयक आर्येंद्र पाल सिंह, नेत्रपाल व कृष्ण गोपाल आदि की सहभागिता रही।