October 31, 2024

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 29 /2 /2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के समापन दिवस पर प्रातः छात्राओं ने श्रमदान किया एवं द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।शिविर के द्वितीय सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या डॉ स्मिता जैन एवं मुख्य अतिथि डॉ सोनरूपा विशाल ने दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना ने डॉक्टर सोनरूपा विशाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से सभी का परिचय कराया ,शिविर में होने वाले सात दिवसीय समस्त क्रियाकलापों को स्वयं सेवी छात्रा अनमत इस्लाम ने सबके समक्ष प्रस्तुत किया तथा इसके बाद की सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन किया। शिविर की छात्राओं ने अपने लोक नृत्य के माध्यम से भारत के हर प्रदेश की झांकी प्रस्तुत की नुक्कड़ नाटक बाल विवाह एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया।

शिविर की लगभग चालीस छात्राओं ने फैशन शो में प्रतिभागिता किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय प्राचार्या जी ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उन्हें हमेशा आगे बढ़ने एवं कौशल विकास में कला कौशल प्रबंधन सीखकर आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। अतिथि के रूप में पधारी हुई डॉ सोनरूपा विशाल ने छात्राओं को बताया कि आज यहां आकर वह भी अपने छात्र जीवन में पहुंच गयी हैं उन्होंने छात्राओं से कहा कि बदायूं जैसे शहर की लड़कियां अपने करियर एवं घर परिवार दोनों में संतुलन बनाकर आगे बढ़ने की क्षमता रखती है और आज के इस भूमंडलीकरण के दौर में महिलाओं का सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ भावना सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *