November 22, 2024

 

तहसील बार एसोसिएशन बदायूं के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन बार अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में किया गया।

 

पुलिस द्वारा अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के विरुद्ध फर्जी अभियोग पंजीकृत किए जानें के प्रकरण में सहयोग किए जाने के कारण जनपद के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बार के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह एडवोकेट और महासचिव प्रेम प्रकाश मौर्य एडवोकेट को माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए तहसील बार एसोसिएशन बदायूं के महासचिव प्रेम प्रकाश मौर्य एडवोकेट ने कहा कि तहसील बार एसोसिएशन एक अधिवक्ताओं का परिवार है, परिवार के किसी सदस्य के सम्मान को क्षति पहुंचाने वाले के विरुद्ध तहसील बार सदैव संघर्ष करेगी। हरि प्रताप सिंह राठोड़ एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता होने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता भी है, इनके द्वारा अनेक ऐसे विषय निरंतर उठाए जाते रहे हैं, जिन पर शासन निर्णय लेने को विवश हुआ है। इनके समर्थन में हमने प्रस्ताव पारित किया तथा हड़ताल पर रहे। आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाती किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा मुक़दमा समाप्त कर दिया गया यह हमारी विजय है, अधिवक्ता एकता का परिणाम है।

 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामरक्षपाल सिंह एडवोकेट, तारिक अली एडवोकेट, राजीव सक्सेना एडवोकेट, राजेंद्र सिंह तोमर एडवोकेट, अयूब अली एडवोकेट, अफसर अली एडवोकेट, चंद्रशेखर एडवोकेट, विनोद मथुरिया एडवोकेट, सत्य प्रकाश सिंह एडवोकेट, सतीश चन्द्र एडवोकेट , हरेंद्र सिंह एडवोकेट, मुनेन्द् यादव एडवोकेट, चांद मियां एडवोकेट , सचिन प्रताप सिंह एडवोकेट, शिशुपाल सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं के साथ ही भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के पदाधिकारी धनपाल सिंह, एम एल गुप्ता, रामगोपाल, अखिलेश सिंह, एम एच कादरी, महेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *